Madhya Pradesh News एक मोटर साईकिल सहित 288 नग प्रतिवंधित नशीली केप्सूल SPASCORE VON PLUS के साथ 04 गिरफ्तार

रिपोर्टर अमित कुमार सतना मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश :- • थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.) • प्रतिवंधित नशीली केप्सूल विरूद्ध कार्यवाही • एक मोटर साईकिल सहित 288 नग प्रतिवंधित नशीली केप्सूल SPASCORE VON PLUS के साथ 04 गिरफ्तार घटना विवरण:- पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत् अवैध मादक पदार्थ के तस्करो एवं अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से थाना रामपुर बाघेलान के चौकी बेला क्षेत्र में प्रतिवंधित नशीली केप्सूल रख कर बेचने वाले पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री विक्रम सिंह एंव उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) सतना विजय सिंह के निर्देशन में निरी उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान द्वारा चौकी प्रभारी बेला उप निरी. ओशो गुप्ता के नेतृत्व में थाना व चौकी की सामूहिक टीम गठित कर ग्राम बेला मे रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही में आरोपीगण (01) रोहित केवट पिता गौकरण केवट उम्र 28 साल नि बेला (02) विनोद केवट उर्फ पप्पू केवट पिता रामकुमार केवट उम्र 45 साल नि बेला (03) सनम साकेत उर्फ नन्हे साकेत प्ता कामता प्रसाद साकेत उम्र 24 साल नि भोलगढ थाना चोरहटा (04) ब्रजभान साकेत पिता सुन्दर साकेत उम्र 23 साल नि भोलगढ थाना चोरहटा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके अधिपत्य से 288 नग प्रतिवंधित नशीली केप्सूल SPASCORE VON PLUS एवं एक मोटरसाईकिल कुल कीमती 72688/- रू. जब्त किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 694/ 2023 धारा 8,21,22 NDPS Act 5/13 DC Act का पंजीबद्ध किया गया । गिरफ्तार सुदा आरोपी का नाम पताः- (01) रोहित केवट पिता गौकरण केवट उम्र 28 साल नि. बेला
(02) विनोद केवट उर्फ पप्पू केवट पिता रामकुमार केवट उम्र 45 साल नि. बेला
(03) सनम साकेत उर्फ नन्हे साकेत प्ता कामता प्रसाद साकेत उम्र 24 साल नि. भोलगढ थाना चोरहटा
(04) ब्रजभान साकेत पिता सुन्दर साकेत उम्र 23 साल नि. भोलगढ थाना चोरहटा
जब्त सामग्री – 288 नग प्रतिवंधित नशीली केप्सूल SPASCORE VON PLUS एवं एक मोटरसाईकिल कुल कीमती 72688/- रू. । सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी. ओशो गुप्ता चौकी प्रभारी बेला , प्र.आर.राजबहादुर सिंह , आर. विश्वदीप तिवारी, नंद कुमार त्रिपाठी, अजय पांडेय, संजय तिवारी मआऱ दिव्या साकेत ,सैनिक विनोद चतुर्वेदी, सुदर्शन उपाध्याय, आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।


Subscribe to my channel