ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News सास्ती राजुरा कवटाडा मार्ग और नाली का घटिया निर्माण की खुली पोल,

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
राजुरा से कवटाडा और राजुरा से सास्ती मार्ग निर्माण कार्य पिछले एक साल से सुरु है, लेकिन निर्माण कार्य पुरा होने के पहले ही मार्ग जगह जगह पर उखडना सुरू हुआ है, वरोडा साखरी के बीच में कहीं जगह उखड़कर बड़े बड़े गड्ढे पड़े हैं, सास्ती, कवटाडा, राजुरा के रामपुर स्थित स्केअर पर स्व मीटर का आधा अधुरा कामपेंडीग रखने से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है, याह पर डस्ट का साम्राज्य स्थापित है, साइड ड्रेन का कांक्रीट का वर्क किया गया है, लेकीन नाली पर डाला गया लेप दो महा में धंस गया है, नाली की साईड दीवाल के बाजु मे मिटी सपोर्टींग मिटी फीलिंग नहीं करने से एक साईड दीवाल झुक गई है ,कभी भी दीवाल दस कर दुर्घटना हो सकती है, निर्माण कार्य के दौरान लापरवही और घटिया निर्माण कार्य का सबुत है,