Madhya Pradesh News ब्रह्माकुमारी दीदी ने सब जेल बागली में कैदियों को रक्षा सूत्र बांधकर दिलाया सदसंकल्प

रिपोर्टर आशिक अली उज्जैन मध्य प्रदेश
प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी रक्षाबंधन के पूर्व दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहन ब्रह्मा कुमारी गीतादीदी ने उप जेल बागली में जाकर वहां के कैदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा। गीता दीदी ने भाइयों से भेट स्वरूप आजीवन कभी भी कठोर वचन नहीं बोलने का भेट मांगी।दीदी ने कैदियों से कहा कि मन में किसी के प्रति बुरे भाव कभी ना लाएं कभी किसी से कठोर वचन में बात ना करें। सबसे स्नेहपूर्वक व्यवहार करें तो जीवन में कभी हम अपराध के रास्ते पर नहीं जा सकते। आप सब अपने परिवार से दूर है आपकी कलाई सुनी ना रहे इसलिए बहन के रूप में मैं आपको रक्षा सूत्र बांधने आई हूं। जेलर रोहित दास पिकले ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार प्रतिवर्ष ब्रह्माकुमारी दीदी का यहां आना कैदियों के मन में उत्साह और सद्विचार लाता है।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े राम लाल दादा, गोपाल भाई भी उपस्थित थे।