छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News केएस के महानदी पावर प्रोजेक्ट के अंदर कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत नरियारा में स्थित के एस के महानदी पावर प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड में कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली इस आशय की जानकारी पुलिस थाना मूलमुला से प्राप्त हुई जिसमें घटना की वृतांत इस प्रकार से है। मृतक का नाम अजय कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू ग्राम पोस्ट नरियारा उम्र 30 35 शादी हो चुकी है जो की केएसके महानदी पावर प्रोजेक्ट कंपनी में कार्यरत कर्मचारी था जो की कल दिनांक 28/8/23 को रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात था जो की कंपनी के अंदर अपने कार्य स्थल पर फांसी के फंदे पर झूल गया इसकी सूचना परिजन को एवं थाना को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि कंपनी के अंदर अजय कुमार साहू ने आत्महत्या कर ली जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही पुलिस अपने सदबल के साथ पहुंच कर मृतक की शरीर को पंचनामा कर उतरवाया एवं पोस्टमार्टम के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया। मृतक की जेब की तलाशी ली गई जिसमें सुसाइड नाम पत्र भी बरामद हुआ घटनास्थल से जिसे पुलिस जपती का करके विवेचना में ले लिया है सुसाइड नाम प्रेस वालों को उपलब्ध नहीं कराया है पुलिस वालों ने कि उसे पत्र में क्या लिखा है मृतक ने। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जाकर उन्होंने देखा कि मृतक अजय कुमार साहू फांसी के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया देख कर स्तब्ध रह गए मुख दर्शक बनकर देखते रहे कि ऐसा कृत्य अजय क्यों किया किस लिए किया यह प्रश्न सभी के मन पर गूंज रहा है। इसी प्रकार से कंपनी के अंदर ना जाने कितने व्यक्तियों ने फांसी के फंदे पर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी मगर कारण का पता नहीं लगा पाई है अभी तक के। मुलमुलाथाना अंतर्गत जितने भी कंपनी के अंदर कर्मचारी आत्महत्या कर लेता है उन घटनाओं की स्पष्ट जानकारी थाना वाले नहीं बताते हैं कि किस कारण से खत्म हुआ। हमारे दबंग केसरी संवाददाता एवं इंडियन क्राइम न्यूज़ ब्यूरो समाचार कवरेज करने के लिए कंपनी गया मगर कंपनी प्रबंधन द्वारा पत्रकारों की दुर्व्यवहार किया गया कंपनी अंदर घुसने की अनुमति नहीं दिया गया जिससे पत्रकारगढ़ कंपनी के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गए थे इससे सब जाहिर होता है

कि कंपनी के अंदर जो भी घटनाएं होती है वह घटनाएं नेतागिरी के चलते मामला को रफा दफा कर दिया जाता है थाना मूलमुला के द्वारा एवं कंपनी प्रबंधन के साठघाट से मीडिया कर्मियों की अहमियत को कंपनी नहीं समझती है गेट के अंदर हमें किसी भी तरह से घुसने नहीं दिया यह घोर निंदनीय कृत्य है। मृतक के पास से जोड़ सुसाइड पत्र प्राप्त हुआ है थाना वालों को उसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को नहीं दिया गया है की पत्र में क्या लिखा है मृतक ने की किस कारण से वह आत्महत्या किया है यह उस पत्र के मिलने के बाद ही पता चलेगा कि क्यों किया किस लिए किया आत्महत्या। तट संबंध में इस आशय की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी प्राप्त हुई थी मगर एक भी जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर मुआयना करने के लिए नहीं पहुंचा इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी और नेता के मिली भगत से ऐसा कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है कंपनी प्रबंधन के द्वारा जो की अपने कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधित मानकों पर खरानहीं उतर रहा है कंपनी। अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि क्यों किया है अजय कुमार साहू आत्महत्या की आत्मघाती कदम किस लिए उठाया। मृतक की पत्नी भी है और बच्चे भी हैं विश्वास का सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की मामले को मुआवजा प्रकरण के तहत मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अब मुआवजा राशि कितनी की है सर्विस पत्नी को दिया जाएगा कि नहीं जाएगा कि नहीं एवं बच्चों की शैक्षणिक विकास हेतु राशि कितनी देगी कंपनी प्रबंधन यह जानकारी अभी अब प्राप्त है। ऐसा ही एक मामला जुलाई से अगस्त के माह के दौरान में नरियारा निवासी विशाल राठौर की मृत्यु हुई थी काम के दौरान वह गिर गया था उसकी भी मुआवजा प्रकरण अभी सुलझा नहीं है कंपनी के द्वारा। विडंबना यह है कि मीडिया कर्मियों को अंदर घुसने की अनुमति क्यों नहीं रहती कंपनी के अंदर क्योंकि कंपनी के अंदर में कालाबाजारी का काम किया जाता है जिसके तहत कंपनी अंदर की खबर बाहर नहीं आती और वही खबर ही कर्मचारियों के लिए आत्महत्या करने को मजबूर कर देता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button