ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News संजय गांधी निराधार योजना के १२२केसेस को मिली मंजुरी, गठन के बाद समिती की पहिली सभा संपन्न.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

महाराष्ट्र राज्य मे महायुती सरकार के गठन के बाद स्थानीय कमिटी योका पुनर्गठन किया गया जिसंके तहत राजुरा तहसील आज गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष पद पर श्री.अरुण मस्की की नियुक्ती की गयी थी. आज श्री.अरुण मस्की की अध्यक्षता मे समिती की पहिली बैठक संपन्न हुई. इस बैठक मे समिती के सामने आये १७७ मे से १२२ प्रकरण को मंजुरी प्रदान की गयी इसमे ९ प्रकरण नामंजूर किये गये, अन्य प्रकरण महाऑनलाईन केंद्र को वापस भेज दिये गये. इस बैठक मे तहसीलदार ओमप्रकाश गौड ,नायब तहसिलदार अतुल घंगुर्डे, समिती सदस्य भाऊराव चंदनखेडे, सुरेश रागीट श्रीमती मंजुषा अनमूलवार राहुल सूर्यवंशी,विनायक देशमुख वामन तुराणकर,आदी की उपस्थिती थी.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button