छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

 जनदर्शन में कुल 100 आवेदन हुए प्राप्त

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा 28 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत ने अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया। आज जनदर्शन में कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आज तहसील अकलतरा के ग्राम कल्याणपुर निवासी श्री चुड़ामणी शर्मा द्वारा काश्तकारी भूमि के मुआवजा क्षतिपूर्ती दिलाने, ग्राम पंचायत खैरताल निवासी श्री गनपत द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिलाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम खरौद निवासी श्री टिकाराम यादव द्वारा सड़क से दुर्घटना से मृत्यु पर मुआवजा राशि दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम बिरगहनी निवासी श्री दुकालू रात्रे द्वारा पेंशन सहायता राशि दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम दर्री निवासी दुजबाई द्वारा विधवा पेंशन का लाभ दिलाने, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम मुलमुला निवासी दुखहरण लाल राठौर द्वारा रिकार्ड दुरूस्तीकरण करवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, मुआवजा, पीएम आवास, आर्थिक सहायता सहित कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button