ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News आम आदमी पार्टी द्वारा नारनौल से आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के नेतृत्व में कल सोमवार को निकालेगी बिजली आंदोलन पदयात्रा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

नारनौल विधानसभा क्षेत्र के सभी साथियों को सूचित किया जा रहा है कि कल आप सभी के सहयोग से एक क्रांतिकारी उद्घोष आपकी नारनौल विधानसभा में बिजली आंदोलन पदयात्रा के रूप में होने जा रहा है।
आप सभी क्रांतिकारी साथियों से उम्मीद है कि इस व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में आप अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करेंगे। अतः आप सभी 28 अगस्त यानी कल सोमवार को सुबह10:30 बजे मेरे रेवाड़ी रोड स्थित रविंद्र सिंह मटरू कार्यालय पर अपने सभी साथियों के साथ अवश्य पहुंचे। इस हक और अधिकार की लड़ाई में सभी साथियों का सहयोग मेरे लिए अति आवश्यक है। आप सभी मेरा मजबूत आधार है। उम्मीद है कि इस पदयात्रा में आप सभी मेरे कदमों से कदम मिलाकर कल के बिजली आंदोलन में शामिल होकर, मुझे नई ऊर्जा का संचार करेंगे। बिजली आंदोलन पदयात्रा रूट क्रांतिकारी उदघोष के साथ रेवाड़ी रोड स्थित रविंद्र सिंह मटरू कार्यालय से होते हुए चितवन वाटिका, महावीर चौक, मेन बाजार से होते हुए आजाद चौक पहुंचकर शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संपन्न होगी। एक वोट के बदले बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार यह हमारा हक और अधिकार है और हम इस हक और अधिकार को अवश्य लेकर रहेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button