ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
Rajasthan News अगस्त माह के अंतिम दौर तक भी बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसलें हुई खराब । जिससे किसानों को भारी नुक्सान । किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीर।

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
बाड़मेर धोरीमन्ना-उपख़ड के आस पास व पंचायत जाभोजी मंदिर पंचायत में वर्षा नहीं होने के कारण खेतो में खड़ी फसल बाजरा , गवार, मोठ जलकर चौपट हो रही हैं । जिसकी किसानों को भारी चिंता सता रही है। किसान वर्षा होने की आस लगाए बैठे हैं काफी दिनों से चल रही है तेज हवाऐं जिससे फसलों को 50/ परसेंट से भी ज़्यादा खराबा हो चुका है। न जाने इन्द्र देव कब मेहरबान होंगे ।

Subscribe to my channel