मध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

Madhya Pradesh News  नगर तलेंन में तहसीलदार महोदय को शासकीय महाविद्यालय आवंटित करवाने हेत एक आवेदन पत्र दिया या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं समस्त छात्र छात्राये उपस्थित थे

रिपोर्टर अरबाज खान राजगढ़ मध्य प्रदेश

तलेंन नगर जिला राजगढ़ में शासकीय महाविद्यालय की भूमि सन् 2000 में वार्ड 04 बुरदा में खसरा के 96/1 आवंटित की गयी थी जिसका सन् 2000 से आज 2023 तक शासकीय महाविद्यालय का कोई अता पता नहीं है जो की तलेंन क्षेत्र से से आस पास के 50/60 गांव व नगर तलेंन के समस्त छात्र छात्राये को अपने साथ से 25 से 30 किलोमीटर रोज उच्च शिक्षा के लिए आना जाना पड़ता है जिसमे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिस प्रकार कई माता पिता अपने बच्चों को इतनी दूर शिक्षा के लिए नहीं भेज पाते है इसमें छात्राये अपने घर से रोज इतनी दूर नहीं जा पाती है उन्हें भी बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता है नगर में उच्च शिक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण गरीब परिवार के माता पिता अपने बच्चों का न इतनी दूर भेज पाते है वह इतनी फीस नहीं दे पाते है की उच्च शिक्षा के लिए वह एक प्राइवेट महाविद्यालय में नहीं पड़ा सकते ऐसे मैं उनकी शिक्षा अधूरी रहा जाती है जोकि नगर तलेन जो की एक बहुत बड़ा क्षेत्र है अतः यहाँ शासकीय महाविद्यालय अति आवश्यक है जिस से हर वर्ग का छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सके। 20 दिनों में इस विषय पर सज्ञान नहीं लिया गया तो तलेन क्षेत्र के समस्त छात्र छात्राये व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button