ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य
Maharashtra News सिंदेवाही पुलिस स्टेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर सैनिकों का सत्कार.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही तहसील में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उपक्रम राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार सिंदेवाही पुलिस स्टेशन की ओर से “मेरी मिट्टी,मेरा देश” के अंतर्गत पुलिस स्टेशन के प्रांगण में हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर सैनिकों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर सिंदेवाही के पुलीस उपनिरीक्षक सागर महल्ले, पुलीस उपनिरीक्षक अनिल नेरलवार तथा पुलीस कर्मचारी वृद उपस्थित थे. अतुलकुमार देशमुख,दादाजी रंगारी,संजय गेडेकर, मंथन कुमार लोध के पत्नी मीना लोध आदी स्वातंत्र सैनिको का शाल,श्रीफळ व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रास्तावना व आभार पुलीस उपनिरीक्षक सागर महल्ले ने किया .