ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News गडचांदूर में ‘उस’ अतिक्रमण के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम रहता है

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

चंद्रपुर जिले के गढ़चंदूर में शिवाजी चौक से ज्योतिबा फुले ट्रेड कॉम्प्लेक्स तक मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण के कारण लगातार ट्रैफिक जाम होता है। गडचांदूर शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव एवं उपविभागीय कार्यकारी अभियंता धनंजय गोरे ने उक्त अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की. यह निर्माण विभाग, गडचंदूर और नगर परिषद को एक बयान के माध्यम से दिया गया है। शिवाजी चौक और ज्योतिबा फुले व्यापार परिसर के बीच, गढ़चंदूर शिक्षा प्रसारण बोर्ड, गढ़चंदोर द्वारा संचालित महात्मा गांधी विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी साइंस कॉलेज, महात्मा गांधी स्कॉलर्स अकादमी, महात्मा गांधी विद्यामंदिर जैसे विभिन्न स्कूल हैं और कुल छात्रों की संख्या यह स्कूल 4 हजार है। इस मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. साथ ही प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान यहां पैर रखने की भी जगह नहीं रहती है. भविष्य में किसी भी दुर्घटना से जनहानि हो सकती है और इस स्थान पर कुछ विपरीत भी हो सकता है। बयान में इसका जिक्र किया गया है. इस सड़क के सामने फिर से पक्के अतिक्रमण के साथ सब्जी मंडी लगती है। ऐसे में आवागमन के लिए मात्र दस से बारह फीट ही सड़क बची है। इसलिए सब्जी मंडी को हटाना जरूरी है। संगठन के सचिव धनंजय गोरे ने मांग की है कि सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह खोला जाए और अतिक्रमण हटाया जाए.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button