मनोरंजनराजस्थान

Rajasthan News राजेश पायलट की जयंती मनाई

रिपोर्टर आसिव खान नगर भरतपुर राजस्थान

गुर्जर समाज नगर द्वारा बस स्टैंड स्थित गुर्जर धर्मशाला में राजेश पायलट की जयंती पूर्व अध्यक्ष परसराम गुर्जर गुर्जर की अध्यक्षता में मनाई एवं आभार गुर्जर समाज युवा अध्यक्ष विक्रम आरसी ने किया। परसराम गुर्जर ने कहा कि राजेश पायलट एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कृषक, सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय वायु सेना (IAF) के पूर्व अधिकारी थे और बाद में पायलट अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में शामिल हो गए फिर राजनीति के माध्यम से देश की सेवा की। इन्होंने अपने जीवन में बड़ा संघर्ष किया ये अपने चाचा की डेयरी में दूधवाले के रूप में काम करने के लिए दिल्ली चले गए लेकिन महत्वाकांक्षी थे और उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) और नई दिल्ली से फ्लाइंग एजूकेशन में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। भारतीय वायुसेना में पायलट अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए और 3 दिसंबर, 1971 को, उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में पायलट के रूप में लड़ाई लड़ी थी।

इस मौके पर हंसिका गुर्जर, शीशराम सरपंच, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश पटेल, रज्जो , मुन्दर पेंडका, रामभरोसी , पूरण, हरिचरण आरसी, धीरज, बलवीर कसाना, बलराज गुर्जर, राजाराम पूँछरी, प्रकाश , रामवीर , शीशराम भानपुर, सचिन अवाना आदि मौजूद रहे।
हंसिका गुर्जर नगर विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा भरतपुर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button