छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News पूर्व में आरोपी महेन्द्र बंजारे उम्र 25 साल निवासी कपिस्दा अपने पत्नी के साथ घरेलु बात को लेकर वाद विवाद हो गया

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जिस कारण से अपने 02 साल के बच्चे को ग्राम कपिस्दा में अपने पति के पास छोड़कर मायके चली गई थी। दिनांक 16.08.2023 को मोबाइल में पति-पत्नी दोनो में बच्चे को देखने को लेकर आपस में बात-चित हो जाने के कारण आरोपी अपने 02 साल के बच्चे को जान से मारने की नियत से घर में रखें जहरीली कीट नाशक दवाई को पीला दियें* जिसकी जानकारी बच्चे के दादा, बड़े पापा को होने से तत्काल उचित उपचार के लिए बच्चे को बम्हनीडीह अस्पताल ले गयें जहां ठीक नही होने से जिला अस्पताल जांजगीर ले गये वहां भी ठीक नही होने से बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले गयें जहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सिम्स चौकी अस्पताल बिलासपुर से अस्पताली मेमों थाना बम्हनीडीह को प्राप्त होने पर जांच किया गया जांच पर आरोपी महेन्द्र बंजारे उम्र 25 साल निवासी कपिस्दा थाना बम्हनीडीह के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पायें जाने से दिनांक 21.08.2023 को थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 82 / 2023 धार 328, 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण सदर में विवेचना के दौरान आरोपी महेन्द्र बंजारे उम्र 25 साल निवासी कपिस्दा थाना बम्हनीडीह को घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने से जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् दिनांक 22.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत, सउनि संतोष बंजारे, विरेन्द्र सिंह, आर दिनेश दास महंत एवं थाना बम्हनीडीह स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। अकलतरा विधान सभा से दावेदारी के लिए मनोज कश्यप ने अपने साथियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष को दिए आवेदन. अकलतरा विधान सभा से दावेदारी के लिए मनोज कश्यप ने अपने साथियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button