Uttar Pradesh News महिला से अश्लील हरकतें करते हुए बनाया वीडियो, कहा की बात नहीं मानेगी तो तुम्हारी नंगी वीडियो कर दूंगा वायरल

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश
सुलह समझौता करने की बात कहकर विधवा महिला के घर में घुसकर दबंगों ने अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना डाला, उसके बाद अपने बात बनवाने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाले! डरी सहमी महिला ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन दबंगों के आगे एक न चली! जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन न्याय नहीं मिला! तब थक हार कर पीड़िता ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोंडा ने धानेपुर पुलिस को सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया! धानेपुर थाना क्षेत्र के निवासिनी विधवा महिला ने शिकायती पत्र में कहा है की वह ग्रामीण परवेश की अनपढ़ महिला है तथा उसके पद की मृत्यु हो चुकी है जबकि विपक्षीगण जालसाज व अपराधिक क्रिया कलापो में लिप्त रहने वाले व्यक्ति है! विपक्षीगणों ने पीड़िता के देवर को कुछ दिन पूर्व गायब करवा दिया था! तथा सारा खेत लिखवा लिया था! थाने पर शिकायत देने से ग्राम प्रधान के यहां पंचायत हुई! तो विपक्षीगण ने संभ्रांनत व्यक्तियों के समक्ष मामला सुलाह दिखा दिया, तथा कहा था कि बैनामा वापस कर देंगे! बैनामा तो वापस नहीं किया लेकिन पीड़िता के देवर को वापस कर दिया! उसी दिवस करीब रात्रि 9 बजे विपक्षियों ने पीड़िता के घर आए और दरवाजा खटखटाया और कहा कि हम लोग सुलह करने आए हैं! जैसे ही पीड़िता ने दरवाजा खोला कि विपक्षीगण घर में बलपूर्वक घुस आए और पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती व अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाया ! कहां की अब देवर का हिस्सा जो हम लोगो ने बैनामा लिखवा लिया है उसमें तुम्हारे देवर को ना तो एक पैसा दिया है तुम चाहे जहां शिकायत करने जाओगी हमने पूरा बंदोबस्त बना लिया है! हमने तुम्हारे देवर के खाते में पहले पैसा उसी दिन जमा करवाया फिर बाद में निकाल लिया है! यदि तुम अपना भला चाहती हो तो अपना हिस्सा चलकर हमें बैनामा कर दो अन्यथा तुम्हारा नंगा वीडियो सारी दुनिया देखेगी! हम मोबाइल से किसी ना किसी के साथ नंगा खटिया पर फोटो बनाकर पूरे दुनिया में टीवी पर चलवा देंगे! महिला का आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि हम तो अपराधी हैं! हमारे विरोध में कोई गवाही नहीं देगा! हम लोग जेल जाते हैं और छूटकर आ जाते हैं, जिंदगी का लक्ष्य पैसा ही कमाना है हम चाहे जहां रहे! न्यायालय के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने गांव निवासी दो सगे भाई नानबाबू, जगदीश, देहात कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी अरुणेश मिश्रा, मोतीगंज थाना क्षेत्र केदिनारा गांव निवासी शिवरतन पांडेय और मोतीगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर माफी गांव निवासी बाबूराम के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!


Subscribe to my channel