Uttar Pradesh News तो दोस्तों की माइनर में डूबने से मौत

रिपोर्टर अजीत अग्निहोत्री हरदोई उत्तर प्रदेश
सवायजपुर, हरदोई सवायजपुर क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ग्राम कुइयाखेड़ा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई | बस पलटने की घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए | इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है | सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है | रविवार की दोपहर के बाद एक प्राइवेट बस हरपालपुर से फर्रुखाबाद के लिए एक दर्जन यात्रियों को लेकर जा रहीं थी तभी उसी रास्ते पर आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में सवायजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम कुइयाखेड़ा के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई | जिसमें थाना हरपालपुर के बाघपुरवा निवासी फूलन देवी 35 वर्ष पत्नी विनोद, जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के जगदीशपुर निवासी पीयूष 26 वर्ष, राजेपुर थाना के बहादुरपुर निवासी लालू 35 वर्ष समेत पांच लोग घायल हो गए | जबकि सात लोग सुरक्षित बस से बच निकले | सभी घायलों को सीएचसी सवायजपुर भेज दिया गया है | डाक्टर ने फूलन देवी और पीयूष की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है | कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि बस चालक मौके से भाग गया है | बस को कब्जे में ले लिया गया है