
रिपोर्टर बलदेव कक्कड़ मनसा पंजाब
मानसा, 09 फरवरी जिला भाषा अधिकारी तेजिन्दर कौर, सीनियर के नेतृत्व में जिला भाषा कार्यालय। चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर में 10वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों में हिंदी साहित्य सृजन निबंध लेखन, कविता लेखन, कहानी लेखन और कविता गायन प्रतियोगिताएं हुईं। शोध अधिकारी गुरप्रीत ने अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें भाषा विभाग, पंजाब की उपलब्धियों और कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाषा विभाग राज्य भाषा पंजाबी के साथ-साथ हिंदी, उर्दू और संस्कृत के विकास के लिए काम करता है, इसी कड़ी में आयोजित हिंदी साहित्य सृजन प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को पहचानने और उसे आगे लाने का एक प्रयास है. उन्होंने पंजाब सरकार के फैसले की सराहना करते हुए अध्यापकों से भी अपील की कि वे अपने संस्थानों का नाम पहले पंजाबी भाषा में लिखें। इन प्रतियोगिताओं में मनसा जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कविता रचना में जसप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एच एस। बप्पियाना, द्वितीय स्थान तनवीर कौर, स. एच एस। बुर्ज झब्बर व तृतीय स्थान पर सुखवीर कौर, स. एस। एस। (लड़कियों) ख्याला कलां प्राप्त किया। निबंध रचना में पवनप्रीत कौर ने प्रथम स्थान चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मनसा, द्वितीय स्थान हरमनदीप कौर, एस.एच.एस मांधाली व तृतीय स्थान अरप्रीत कौर, एस.एच.एस. एच एस बुर्ज झब्बर द्वारा प्राप्त किया। कहानी निर्माण में प्रथम स्थान रूबी कौर, स. एस। एस। एस। खारा, द्वितीय स्थान रमनदीप कौर, स. एच एस। बुर्ज झब्बर और तीसरे स्थान पर जसनप्रीत कौर सीनियर रहीं। चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मनसा को प्राप्त हुआ। इसी तरह काव्य गायन प्रतियोगिता में पवनदीप कौर एस.एच.एस हगरगाना ने प्रथम, दीपनूर कौर (एस.एच.एस. बुर्ज झब्बर) ने द्वितीय तथा प्रवीण एस.एस.एस. गर्ल्स मानसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।