Chhattisgarh News का और गौठान को लेकर सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर विजय दिवाकर बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर विधानसभा के किसान अपने फसल को लेकर अत्यंत चिंतित है जिस तरह से गांव में दूसरे जगह से लेकर गाय /बैल को को छोड़ दिया जा रहा है,वह गाय , बैल पूरा फसल को खा जा रहे हैं, भाजपा नेता , चंद्रप्रकाश सूर्या ने कांग्रेस की योजना को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कहां है रोका, छेका ,कहां है गौठान योजना कांग्रेस सरकार की सारी योजनाएं सिर्फ कागजों पर है धरातल पर बिल्कुल भी नहीं है दो महीना पहले भाजपा के कार्यकर्ता गौठान जा रहे थे तो भूपेश बघेल व्यंग कर रहे थे आज गौठान में गायों के बैठने लायक कोई व्यवस्था नहीं है जिससे गायों को वहां रखा जा सके भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है कम से कम छोटा-छोटा प्रयास कर लेते तो आज किसान परेशान नहीं होते , पिछले चुनाव में यह किसान धान बोए थेे इस बार कांग्रेस के धनिया बोने के लिए तैयार है किसान !


Subscribe to my channel