Rajasthan News धोरीमन्ना प्राचीन आलम मंदिर पर भजन गायक प्रकाश माली देंगे प्रस्तुति

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमना पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बाड़मेर द्वारा आयोजित पर्यावरण जन चेतना यात्रा के अंतर्गत 21 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे आलम मंदिर परिसर धोरीमना में एक शाम पर्यावरण के नाम विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन कलाकार प्रकाश माली प्रस्तुति देंगे। खण्ड संयोजक जगदीश भादू ने बताया कि पौधारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली आधारित पर्यावरण जन चेतना यात्रा 21 अगस्त को धोरीमना पहुँचेगी उस उपलक्ष में रात्रि को विशाल भजन संध्या होगी और दूसरे दिन 22 अगस्त मंगलवार को सघन पौधारोपण अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान, कातरला में होगा। जिसमें एक हजार से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये जायेंगे और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी तय होंगी। एवं गुरु देव कृपा राम माहराज शिव श्रीनाथ मंदिर में प्रांगण में सोमवार को मंदिर में शिव शंकर का विशेष पूजन रुद्राभिषेक पाठ कर, प्रवचन देंगे भगत जन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है यह जानकारी गौ भक्त धनराज शर्मा ने दी।