उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttar Pradesh News डीएवी एनयूपीपीएल के छात्रों ने ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित भा. मु. कोच धर्मेन्द्र सिंह यादव जी से सीखे मुक्केबाजी की बारीकियां

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश

कानपुर डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल घाटमपुर में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर जी के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रूचि जगाने के लिए डीएवी एनयूपीपीएल पीईटी इंचार्ज -श्री अभिषेक द्विवेदी जी के द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारतीय मुक्केबाजी कोच- श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव जी एवं एशियाई खेल में पदक प्राप्त कर चुकी श्रीमती पवित्रा यादव जी को वेबिनार में आमंतंत्रित किया गया । आयोजित वेबिनार में पीईटी -डीएवी एनयूपीपीएल/कम्प्यूटर शिक्षक -कुमार गौतम /अंग्रेजी अध्यापक -श्री तापस सरकार / कक्षा- छह/कक्षा- सात/ कक्षा -आठ- /कक्षा -9/कक्षा 10 की छात्र -छात्राए वेबिनार का हिस्सा रहे । इस अवसर पर छात्रों ने दो महान शख्सियत का साक्षात्कार किया और क्रमशः अपनी जिज्ञासाएं भी शांत की ।भा.मु.. कोच श्री जी ने छोटी -छोटी जानकारियां एवं अपने अनुभव छात्रों में बांटे और प्रश्नों का जवाब भी दिया । भारतीय मुक्केबाजी कोच श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव जी सन् 1991 में मुक्केबाजी खेल में ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किये जा चुके हैं एवं श्रीमती पवित्रा यादव जी एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल – (2008 ई.) /ब्रांज मेडल- (2010 ई.) में विजेता रही चुकी हैं जिनसे मिलना छात्रों के लिए रोमांचक- मुस्कान लिये था । अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी वेबिनार आगंतुकों को धन्यवाद देकर वेबिनार का समापन किया और भविष्य में भी इस तरह के साक्षात्कार लिए आग्रह किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button