Chhattisgarh News एक शराबी के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने से तीन लोगों को घायल किया गया

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा आज नरियरा के वार्ड नंबर 1920 नहर कॉलोनी के पास एक शराबी के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने से तीन लोगों को घायल किया गया जिसमें दो बच्चे भी शामिल है साथ ही बाइक की जबरदस्त ठोकर से घायल की बाइक चकनाचूर हो गई है मेरी जानकारी के अनुसार आज लगभग 4:00 बजे जब स्कूली बच्चों की छुट्टी हो गई थी उसे समय नदिया के वार्ड नंबर 1920 में रहने वाला कैलाश केवट पिता हेतराम केवट उम्र 12 वर्ष , केशु केंवट पिता तेरस केंवट उम्र 11 वर्ष स्कूल से आकर खेलने निकले और घर से निकल कर चाकलेट खाने दुकान पर गये ।
वापसी में जब वे नहर कालोनी केे मोड़ पर पहुंचे तो गांव का ही मोहित केवट पिता गुड्डू केवट उम्र 22 वर्ष अपनी बाइक में तेज गति से आ रहा था उसने अपनी बाइक से पास ही खड़ी तीन बाइक को ठोकर मारी साथ ही केशु केंवट और कैलाश केंवट को ठोकर मारी साथ ही जल जीवन मिशन का पाइप बिछाने का काम कर रहे अजीत कुर्रे पिता अनिल कुर्रे उम्र 22 को ठोकर मारी जिससे अजीत को दाहिने पैर में चोट आयी है वहीं केशु केंवट और कैलाश केंवट को सिर और पैर पर चोट आयी है । इस दूर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं जिसके कारण बाइक की गति धीमी हो गई और बच्चों को हल्की चोट लगी । किसी को भी गंभीर रूप से चोट नहीं आई है ।