Rajasthan News सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी बहराईच मे डाक्टर द्वारा भष्टाचार

रिपोर्टर अब्दुलरहुफ़ बहराईच उत्तर प्रदेश
घटना महसी स्वास्थ्य केंद्र का है फैला आई फूल्उ जो ऑखो को खराब करता है जिसका कहर शहरो से लेकर ग्रामीण तक फैला है सारे शहरी ग्रामीण आई फुल्उ वाईरेश से परेसान है अपने ईलाज के लिए महसी स्वास्थ्य केंद्र दवाई लेने आते है तो उनको टेबलेट दिया जाता है जो टेबलेट सभी को देते है जब हम जनकारी लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे गये जब कि हमको भी आई फुल्उ हो गया था डा.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव वा डा.अनुप पाण्डे वा डा.नेत्र परिक्षण अधिकारी अवधेश कुमार से पूछताछ कि गयी आई फूल्उ वाईरेश बारे मे कोई जानकारी नही दी गयी जब के उपचार के बारे मे जानकारी लिई तो डा.द्वारा बताया गया कि हमारे स्वास्थ्य केन्द्र मे अच्छी दवा नही आती है डा.द्रारा लिखी जाती है बाहर से लेलो जो प्राइवेट मेडिकल मिलती है जब सभी लोग दवा लेने लिए मेडिकल पर जाते है तब हाई रेट मे देते है जो भष्टाचार डाक्टर के जेब को भरते है मरीज भर्ती तो कर लेते है लेकिन उपचार सही जब होती है पैसे लेकर ना देने पर बताया कि महसी स्वास्थ्य केंद्र मे दवा नही आती है भष्टाचारी डाक्टरो के खिलाफ कार्यवाही भारत सरकार वा उत्तर प्रदेश सरकार जरुर करे तभी भष्टाचारी मुक्त भारत हो



Subscribe to my channel