देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News राकेश बिश्नोई ने रचा इतिहास युरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर विश्नोई ने फहराया तिरंगा

रिपोर्टर गोपाल सिंह जयपुर राजस्थान

बीकानेर कि राकेश बिश्नोई ने रचा इतिहास युरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर विश्नोई ने फहराया तिरंगा रशिया व जार्जिया की सीमा पर स्थित युरोप महाद्वीप की सबसे की ऊंची चोटी माउंट एलबुस पर 15 अगस्त को सुबह 6 बजे बीकानेर के राकेश बिश्नोई ने तिरंगा फहरा का रिकॉर्ड अपने नाम किया 20 डिग्री की सर्दी और बर्फ़ की चुनौतीयो को पार करके राकेश बिश्नोई ने ये कारनामा कर दिखाया है राकेश बिश्नोई पहले भारतीय हैं जिन्होंने बिना गाइड के पहली बार में ही बिना टीम के अकेले 18510फीट ऊंचाई पर माउंट एलबुस पर तिरंगा फहराया इससे पहले भी बिश्नोई ने भारत में कई जगह फहते किया बीकानेर जिले में बहुत खुशी कि लहर है लोगों ने स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं बिश्नोई का बीकानेर में ऐतिहासिक रैली व स्वागत किया जायेगा सुबेदार नरपतसिंह सिंह गुड़ा बलवैनदर सिंह गुड़ा बीरभानसिह श्याम सिंह आदि लोग तैयारी में लगे हुए हैं बिश्नोई के आने पर किया जाएगा स्वागत

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button