छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News प्रथम चरण का संकुल स्तरीय FLN प्रशिक्षण का हुआ समापन

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़

लखनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा FLN प्रशिक्षण का प्रथम चरण 16 अगस्त 2023 से 18 अगस्त 2023 तक संकुल स्तरीय FLN का प्रशिक्षण दिया गया जहां पर तीन संकुल को मिलाकर एक केंद्र बनाया गया और वहां मास्टर ट्रेनर के द्वारा FLN का प्रशिक्षण दिया गया इसी क्रम में संकुल गुमगरा कला , गुमगरा खुर्द एवं गणेशपुर के प्राथमिक शाला के शिक्षकों को संकुल केंद्र गुमगरा कला में FLN का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण के दौरान नवा जतन, कोर्स मॉडल, असाइनमेंट, खिलौना आधारित प्रशिक्षण का आयोजन संकुल स्तरीय किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम संकुल प्रभारी श्यामलाल महंत एवं संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता के निर्देश अनुसार किया गया जहां मास्टर ट्रेनर भागीरथी कुमार अजय , संजीव कुमार पटेल ,एवं संध्या पैकरा के द्वारा FLN के सभी गतिविधि को बताते हुए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया और इसका उपयोग आप अपने संस्था के बच्चों पर करने की बात कही गई ताकि उसका उज्जवल भविष्य और आगे बढ़ सके इस प्रकार 18 अगस्त 2023 को अप्रैल का प्रशिक्षण का समापन हुआ जिसमें तीनों संकुल क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे !

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button