Madhya Pradesh News आज सतना में आएंगे अरविंद केजरीवाल जिले से सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे ।

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
टीकमगढ़ आगामी 20 अगस्त 2023 को सतना में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक वृहद जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे टीकमगढ़ जिले के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 अगस्त 2023 को सतना में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के टीकमगढ़ जिले से सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता सतना पहुंचेंगे और इस चुनावी शंखनाद सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में पूरे मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी दमखम के साथ चुनावी क्रियान्वयन में जुट गई है जहां आम आदमी पार्टी के नेता जगह-जगह पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी की रीति नीति बता रहे हैं और जनता जनार्दन को आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर कर पार्टी की नींव को मजबूत कर रहे हैं।