
✍️ रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़
गुरुवार दिल्ली के ऐतिहासिक विज्ञान भवन में दंतेवाड़ा के निवासी श्री संतोष महंती को
वर्ष के उत्कृष्ट हेल्थकेयर और वेलनेस कोच का अवॉर्ड माननीय फगन सिंह कुलस्ते इस्पात मंत्री भारत सरकार,, डॉ.हर्षवर्धन जी भूतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार,, श्री रामदास आठवले सामाजिक एवम सहकारिता मंत्री भारत सरकार,, श्रीमती सुनीता दुग्गड सांसद
महोदय,, श्री विजय जॉली जी और डॉ.इ.मुथुरामन जी अध्यक्ष ऍम एस ऍम ई काउंसिल ऑफ इंडिया के करकमलों से नवाजा गया इस अवसर पर श्री संतोष महंती के परिवार तथा इष्ट मित्र सभी ने प्रसन्नता व मंगल कामना करते हुए श्री संतोष महंती को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर श्री संतोष महंती ने सभी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया! विदित हो कि विगत दिन श्री संतोष महंती को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था !