*राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*
कटनी – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम 5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ।
राज्यपाल श्री पटेल का यहां विधायक मुड़वारा
संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया।
राज्यपाल श्री पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह, डी आई जी श्री अतुल सिंह,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की।
पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।