छत्तीसगढ़राज्य

Chhattisgarh News नगरीय प्रशासन मंत्री ने वीर शहीद ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर 15 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने जिले के ग्राम सोनसरी के शहीद ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एस पी श्री विजय अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा जांजगीर-चांपा जिला क्रान्तिकारियों का जिला रहा है। इस जिले ने बहुत से स्वतंत्रता सग्रांम सेनानी दिये हैं। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद रुद्र प्रताप सिंह पुलिस में अपने कर्तव्य निभाते हुए शाहिद हुए है और हमे उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। उनका सर्वाेच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों अपने संबोधन में उनके शहादत को याद करते हुए अश्रुपुरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्री देवेश सिंह, डॉ परस शर्मा एवं शहीद के परिजन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button