उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News धारचूला क्षेत्रान्तर्गत काली नदी किनारे अज्ञात शव मिलने की सूचना पर कोत0 धारचूला पुलिस, फायर यूनिट व एस0एस0बी0 ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर शव को निकालकर भिजवाया मोर्चरी।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

16.08.2023 की सायं कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि गोठी (धारचूला) में काली नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला है। उक्त सूचना पर कोतवाली धारचूला पुलिस, एस0एस0बी0 व फायर यूनिट धारचूला से रेस्क्यू टीम मय आपदा उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि नदी किनारे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ था, जो काफी सड़-गल चुका था तथा जली हुई अवस्था में था। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त शव को बड़े पत्थरों के बीच से निकालकर स्ट्रेचर में बांधकर रोड में लाया गया। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी धार्चूला भिजवाया गया। उक्त शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे तक मोर्चरी धारचूला में सुरक्षित रखा जाएगा तत्पश्चात पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही सम्पन्न की जाएगी।
 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button