छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News 9 TI,12 SI बदले,कृष्णा साहू को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का प्रभार

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (IPS) के द्वारा 9 निरीक्षकों एवं 12 उप निरीक्षकों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी श्री सिंह ने महत्वपूर्ण थाना सिविल लाइन का प्रभार निरीक्षक प्रदीप आर्य को सौंपा है। इसी तरह अपराधों पर नियंत्रण/रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU ) का प्रभार एसआई कृष्णा साहू को सौंपा गया है।

कोरबा जिले से स्थानांतरित होकर बिलासपुर गए एसआई कृष्णा साहू के द्वारा कोरबा जिले में पदस्थापना के दौरान साइबर सेल में प्रभारी रहते हुए अनेक मामलों में सफलता हासिल की गई। शीर्ष अधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर टीम के सहयोग से उन्होंने कई गंभीर अपराधों को सुलझाने में सहयोग किया। इसी तरह सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र, रामपुर चौकी,लेमरू थाना प्रभारी, व अन्य थाना-चौकी में पदस्थ रहते हुए उन्होंने अपने कार्य कुशलता का परिचय दिया। अब बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने उन्हें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट का प्रभारी बनाया है।

0 दूसरे जिला गए TI, SI को किया गया कार्यमुक्त
21 निरीक्षको और एसआई का तबादला करने के साथ-साथ एसपी ने एक अन्य आदेश जारी कर उन निरीक्षकों/ उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त होने के निर्देश दिए हैं जिनका तबादला बिलासपुर जिले से दूसरे जिलों के लिए किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए गए तबादला से प्रभावित इन सभी निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करने कहा गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button