ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News डिप्टी सीएम ने हरियाणा युवा साथी ग्रुप की ओर से नसीबपुर (नारनौल) में आयोजित 52वें विशाल रक्तदान कैंप का किया शुभारंभ. रक्तदान एक सामाजिक कार्य , एक यूनिट रक्तदान 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है : दुष्यंत चौटाला

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

संस्था को सीएसआर के माध्यम से दिलवाया जाएगा सहयोग, संस्था द्वारा गरीब कन्याओं की शादी करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य – डिप्टी सीएम रक्तदान एक सामाजिक कार्य है। एक यूनिट रक्तदान 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है। यह बात हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हरियाणा युवा साथी ग्रुप की ओर से बाबा जेठू मंदिर धर्मशाला नसीबपुर में आयोजित 52वें विशाल रक्तदान कैंप का शुभारंभ करते हुए कही। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी संस्था द्वारा निरंतर इस प्रकार के कैंप लगाना अपने आप में यह साबित करता है कि वह समाज में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को एक साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने वाले रक्तदाता के शरीर में किए गए रक्तदान की पूर्ति एक सप्ताह के अंदर हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि यह संस्था रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर अलग-अलग सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देती रहती है। उन्होंने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी से बढ़कर कोई काम नहीं है। संस्था द्वारा गरीब कन्याओं की शादी करवाना यह इस संस्था का बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि नैना चौटाला भी काफी गरीब कन्याओं की शादी करवा चुकी है। वह इस काम में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग देती रहती है। श्री चौटाला ने कहा कि सरकार की ओर से भी गरीब कन्याओं की शादी के लिए शगुन जैसी योजनाएं चला रखी हैं। लोगों को इन योजनाओं का भी फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां संस्था के सहयोग की बात है तो यहां दो तीन कंपनी हैं उनसे मिलकर सीएसआर की बात कर संस्था का सहयोग करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त से बात करके रेडक्रॉस की ओर से चलाई जा रही मुहिम में इस संस्था व अन्य सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर एक समूह बनावाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में एक सती प्रथा थी जो एक दो दशक से यह समाप्त हो चुकी है।

इसको समाप्त करने में सामाजिक संस्थाओं का ही अहम सहयोग रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक दुर्घटना व जरूरतमंद बीमार व्यक्ति के लिए रक्तदान के माध्यम से किया गया एकत्रित रक्त जिंदगी के लिए वरदान साबित होता है। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है इसलिए युवाओं को ऐसे आयोजनों में हमेशा आगे रहकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए। संस्था की ओर से अब तक लगाए जा चुके हैं 52 रक्तदान कैंप हरियाणा युवा साथी ग्रुप के प्रधान टिंकू ने बताया कि इस संस्था में 500 युवा जुड़े हुए हैं। संस्था की ओर से अब तक 52 रक्तदान कैंप लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से 43 गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग किया गया है। इसके अलावा हरियाणा में जब भी कोई प्रतियोगी परीक्षा होती है तो उसमें परीक्षार्थियों को खाने व रहने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों के चारा आदि का भी सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय में लोगों को घर पर खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करवाए गए थे। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, राव अभिमन्यु, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कंवर सिंह कलवाड़ी, एडवोकेट तेज प्रकाश, जेजेपी जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, रमेश पालड़ी बजरंग लाल, हरियाणा युवा साथी ग्रुप से प्रधान टिंकू, संदीप ठेकेदार, वीरेंद्र, सुनील, योगेश विक्रम के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button