उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News नशीली इलेक्शन के साथ चार गिरफ्तार

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
महराजगंज पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौसतुभ द्बारा भारत नेपाल सीमा के सरहदी क्षेत्रों में नशीली पदार्थो के रोक थाम के लिए चलाया जा रहा है अभियान के तहत नौतनवां पुलिस ने दो अलग अलग स्थानो से चार लोगों को 606 नशीली इलेक्शन के साथ गिरफ्तार क्ष किया गया पकड़े गए करो पियो की पहचान सूरज प्रजापति निवासी नौतनवां थाना नौतनवां चदजीत सहनी निवासी खजुरिया थाना सोनौली नागेन्द्र सहनी निवासी देहरादून आमिर निवासी सुकरौली थाना सोनौली के रूप में हुई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एन डीपीएस एक के तहत कार्यवाई की गई।


Subscribe to my channel