ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र
Maharashtra News इंदिरा गांधी मेमोरियल उर्दू जूनियर कॉलेज बाले पिर बीड तिरंगा लहराते हुए

रिपोर्टर बहाउद्दीन तमीजोद्दीन मुजावर बीड महाराष्ट्र
इंदिरा गांधी मेमोरियल उर्दू जूनियर कॉलेज बाले पिर बीड तिरंगा लहराते हुए कॉलेज के पूरे स्टूडेंट हजारों की संख्या में पैदल मार्च नगर रोड शिवाजी चौक बशीर गंज धोंडी पुरा स्टेडियम कंपलेक्स तक पहुंच गए रास्ते से गांधी जी का जय जय का यह नारे लगाते हुए स्टूडेंट और उसमें नजर आ रहे प्रिंसिपल सज्जाद अहमद खान आबेद सर आवेज सर इरफान सर आमिर खान सर इन सभी सभी लोगों ने अमन और शांति का पैगाम देते हुए पूरे गांव घूम कर अमन और शांति का पैगाम दिया है


Subscribe to my channel