ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News अटेली मंडी 15/08/2023 आज़ादी के अमृत महोत्सव में रात्ता खुर्द पंचायत ने फहराया तिरंगा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

मेरी माटी मेरा देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्ता खुर्द की पंचायत ने धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर गाँव के सेवा निवृत्त अध्यापक मूलचँद शर्मा और देहली पुलिस से सेवा निवृत्त धर्मचँद यादव के कर कमलों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । ध्वजा रोहन से पहले शहीदों की स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। ग्रामीणों एवं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यकम में भाग लिया । इस अवसर पर पूर्व सरपंच लालचंद शर्मा, सरपंच प्रवीण कुमार,पँच ईश्वर शर्मा,पँच मनोज जोशी सुरेश कुमार देहली पुलिस,वीरेंद्र रावजी ,नरेश कुमार,रामानन्द शर्मा राजस्थान पुलिस ,राजेश मास्टर,प्रीतम,अशोक,सतीश मास्टर लालचंद शर्मा,सतीश शर्मा एवं बच्चे मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button