ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News आज 15 अगस्त 2023 को दिनेश कुमार उर्फ पालाराम जी ने अपने युवा साथियों के साथ आजाद चौक नारनौल में 76वा स्वतंत्रता दिवस बनाया।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

दिनेश कुमार जी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को सैकड़ो वर्षों की गुलामी से मुक्ति के पश्चात आज हम अपनी स्वतंत्रता के 77वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं ।यह स्वतंत्रता हमें लंबे संग्राम के दौरान असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्राप्त हुई जिन्हें आज नई पीढ़ी भूलती जा रही है। इस दौर में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हम सच्चे अर्थों में आजादी का मर्म और देशभक्ति का अर्थ समझ पाए हैं ?आजादी के इतने वर्षों बाद भी क्या हम वास्तविक रूप से प्रगतिशील बन पाए हैं ?अब समय आ गया है कि हम देश भक्ति और आजादी का वास्तविक अर्थ समझ कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का सम्मान करना सीखें ,इस छुट्टी के दिन हम सिर्फ मौज मस्ती करना चाहते हैं ऐसा करते हुए हम यह भूल जाते हैं कि हम खुली हवा में जो मौज मस्ती कर रहे हैं वह शहीदों की शहादत का ही सफल परिणाम है। भविष्य के लिए बदलना जरूरी है लेकिन अपने अतीत को दांव पर लगाकर नहीं। भक्ति का सही अर्थ समझ कर ही हम आजादी का सम्मान कर सकते हैं। आज उनके साथ राहुल प्रधान,सतीश सोनी, हर्षित, कमल, शंकर, श्रेष्ठ, लाला, अभिनंदन, पंकज, चिराग,मोहित,अर्जुन,मन्ना,राहुल,नक्षत्र,नवीन,सुभम,शानू,भारत,गौतम,विनोद,निखिल,सुभम,प्रदीप,प्रिंस,पियूष व अन्य आदि मौजूद थे।।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button