ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News पेड़-पौधे ही हमारे जीवन का आधार:- बांठिया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पौधों का वितरण किया साथ ही दूसरे सावन के सोमवार को शिवालयों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। मेरा देश मेरी माटी अभियान के तहत भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने असाड़ा के पोशाला नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दिव्या सोनी को 75 पौधे एक वाटिका बनाने हेतु वितरण किए।प्रधानाचार्य सोनी से बांठिया का अभिवादन करते हुए कहा कि इस पौधों से विद्यायल परिसर में बालिकाओं के हाथों से एक सुंदर वाटिका बनाएंगे।बांठिया ने कहा कि यह अभियान भारत की मिटी ओर वीरता का जश्न मनाने का अभियान है।यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी। mउसके बाद गुरुकुल विद्या मंदिर में 50 पौधे एक सुंदर वाटिका बनाने हेतु पौधों का वितरण किया गया।इस दौरान विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे वितरण कर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।तिरंगा रैली में भारत माता की जय सहित अनेको श्लोगन के नारे लगाए गए।बाठिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि पौधे ही हमारे जीवन का आधार है पौधारोपण के साथ साथ इनको पनपाने का भी प्रण हम सबको लेना चाहिए।विद्यालय प्रबंधक कनकराज पालगोता ने बांठिया का स्वागत करते हुए उनके कार्यो की सहराना की।विद्यालय प्रिंसीपल सरली जॉन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत का किया स्वागत:-
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर क्षेत्र में आये केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया। बांठिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत जोधपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जसोल हेलीपैड पर आने पर उनका दुप्पटा व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।उसके बाद उन्होंने ने सिवाना में विधायक हमीरसिंह भायल के भाई के निधन पर आयोजित शोकसभा में भाग लिया।उन्होंने ने आसोतरा ब्रह्माधाम तीर्थ में परम पूज्य तुलसाराम महाराज से भेट कर आशीर्वाद लिया। बांठिया ने बताया कि मनणावास स्थित नागेश्वर धाम सरस्वती आश्रम के महंत ब्रह्मलीन महंत हीरानंद सरस्वती महाराज की समाधी पर पूजन किया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button