Haryana News राजकीय महाविद्यालय नारनौल में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने जैसे देश भक्ति के कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूर्णप्रभा की अध्यक्षता में मनाएं जा रहें है

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
इसी कड़ी में आज सोमवार को भारत देश के मानचित्र की मानव श्रृंखला बनाकर हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया गया और उसके बाद महाविद्यालय से शहर की मुख्य सड़कों से होते झंडा रैली निकाली गई और आमजन को भारत के तिरंगे के प्रति जागरूक किया गया और हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। प्राचार्या डा पूर्ण प्रभा ने विधार्थियों और समस्त स्टाफ सदस्यों को भारत सरकार के हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया और सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी साथ ही बताया कि भारत के स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रारंभ किया है। जिसके माध्यम से हमारे भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्राचार्य डॉ पूर्णप्रभा ने कहा कि इस अभियान में हमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने समाज, परिवार को भी इस के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । इसी कड़ी में देश की आन बान और शान का तिरंगा जानदार और शानदार तरीके से लहराया गया और शहर के मुख्य मार्गों से हर घर तिरंगा फहराने की जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही साथ इस मौके पर युथ रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन द्वारा समस्त स्टाफ सदस्यों और विधार्थियों को देश प्रेम से ओतप्रोत नारों का उद्धोष ( भारत माता की जय बंदे मातरम, जयहिंद, हम सबने मिलकर ठाना है हर घर तिरंगा लहराना है, जय जवान जय किसान) बड़े ही उत्साह पूर्वक, जोश पूर्वक व बड़े ही शिद्दत के साथ लगवाए।



Subscribe to my channel