Haryana News भगवान नारायण सेवा संस्था (रजि.) द्वारा श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब अनाज मंडी नारनौल के मंच पर रामलीला मंचन करने के बारे में एक मीटिंग का आयोजन किया गया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
भगवान नारायण सेवा संस्था (रजि.)नारनौल द्वारा श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब अनाज मंडी के मंच पर आज दिनांक 13-08- 2023 वार रविवार को रामलीला स्टेज पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता भगवान नारायण सेवा संस्था के प्रधान दयानंद सैनी( मंत्री) ने की दयानंद सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की लीला का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा सबसे पहले मीटिंग में सभी की सहमति से रामलीला कमेटी के प्रधान उप प्रधान सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई रामलीला कमेटी के संरक्षक- वेद प्रकाश सैनी,प्रधान -वासुदेव सिंघल, उप प्रधान -रवी गर्ग (मोनू) ,कोषाध्यक्ष- विजय जैन,सचिव- मनोज निर्मल को बनाया गया उसके बाद सभी ने अपने विचार रखे ।रामलीला कमेटी के प्रधान- वासुदेव सिंघल तथा उप प्रधान – रवी गर्ग (मोनू) ने कहा कि भगवान राम की लीला करने का समय आ गया । सभी सदस्यों ने कहा कि हम सब मिलकर भगवान राम की लीला में तन मन धन से सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 20-09-2023 वार बुधवार से 10-10-2023 तक रामलीला की रिहर्सल गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगी तथा 11- 10 -2023 से 25 -10- 2023 तक रामलीला का मंचन होगा। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई और जय श्री राम का जयकारा लगाया मीटिंग में रामलीला के सभी सदस्य मौजूद रहे ।मीटिंग के बाद अमृत रूपी प्रसाद सभी ने ग्रहण किया। मीटिंग में भारत भूषण तायल, दयानंद सैनी (मंत्री), विजय जैन, वासुदेव सिंघल, रवी गर्ग (मोनू ),संजय वर्मा ,जगदीश बिल्ला, मनोज निर्मल, मुकेश शर्मा, शुभम सोनी, जोगिंदर शर्मा, प्रवीण शर्मा ,अरविंद सैनी, विकास कटारिया, गौरव सिंघल, विष्णु डेनवाल, पारस गर्ग, रामकिशोर, संजय गोयल, देवकी सैनी ,बिशनदयाल सैनी हलवाई, वीरेंद्र सैनी, मोहन सैनी, शंकर लाल सैनी, बालवीर, रतन लाल( हारमोनियम वादक ), पंडित सीताराम मास्टर (ढोलक वादक), होशियार, राकेश, कुणाल बेदी, सुरेश शर्मा, कैलाश, महावीर, रमेश चंद, धर्मेंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे !

Subscribe to my channel