Haryana News जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी ने फहराया तिरंगा
15 अगस्त को सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल करेंगे ध्वजारोहण

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल 13 अगस्त। आगामी 15 अगस्त को स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस रिहर्सल में उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। 15 अगस्त को आईटीआई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारीलाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। डीसी मोनिका गुप्ता ने आज हुए अंतिम अभ्यास के दौरान सांस्कृतिक टीमों तथा परेड की टुकड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी टीमें समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में आने से पहले मुख्य अतिथि जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Subscribe to my channel