Haryana News परिवर्तन संस्था की चेयरपर्सन रोमी शर्मा और उनकी टीम के द्वारा जम्मू में अजीत नगर ए वर्तमान गाडीगढ स्थित एक आगंनवाड़ी का दौरा किया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आज जम्मू में परिवर्तन संस्था की चेयरपर्सन रोमी शर्मा और उनकी टीम के द्वारा जम्मू में अजीत नगर ए वर्तमान गाडीगढ स्थित एक आगंनवाड़ी का दौरा कियाइस दौरे के दौरान उनकी टीम के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण, साफ सफाई और शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। बच्चों को खेल खेल के दौरान सिखाया गया कि अपने आस पास सफाई का और अपनी सफाई का ध्यान कैसे रखना है। वातावरण को साफ रखने के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों से बहुत सारे खेल मनोरंजन कराए गए जो कि उनके स्वास्थ्य और सफाई के बारे में उनको जागरूक करने में सहायक हों। बच्चों को ईनाम भी बांटें गए। बच्चों का भार और लम्बाई का नाप भी लिया गया। बच्चों को पोषक खुराक खाने की सलाह दी गई।हमसे बात करते हुए रोमी शर्मा ने बताया जैसाकि बहुत लोग जानते होंगे आंगनवाड़ी विशेष रूप से निर्धन व निम्न आय वर्ग के परिवार के बच्चों के विकास और उनके स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । आंगनवाड़ी में प्रसवपूर्व ,प्रसवपश्चात स्वास्थ्य ,बाल विकास ,विद्यालयी शिक्षा ,शिशुओ के टीकाकरण इत्यादि सुविधाएं सम्मिलित होती हैं। हमारी संस्था परिवर्तन भी समाज मे विभिन्न जगहों पर सबको हर मुद्दे पर जागरूक करने के अलावा गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में भी मदद करती है ।आज हमने अजीत नगर ए वर्तमान गाडीगढ में दौरा किया ।वहां की टीचर सीमा शर्मा के सहयोग से एक दिन की नन्हे बच्चों के साथ वर्कशाप की जिसमे बच्चों ने खेल खेल में बहुत कुछ सीखा।

Subscribe to my channel