Gujarat News महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के गोधर (प.) गांव में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गोधर पश्विम ग्राम पंचायत में शिलाफलकम का अनावरण, ग्रामीणों ने लिया पंच प्राण

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात
सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मियों ने ध्वजारोहण किया और पौधारोपण किया
आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया गया है। तब महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के गोधर पश्विम गांव में गांव के सरपंच श्री हिरेंद्रसिह वीरपारा की उपस्थिति में सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मियों के सम्मान में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के समारोह में सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया गया जो हमारे सच्चे नायक हैं। श्री सरदारभाई बारिया, श्री भूपेन्द्रसिंह वीरपारा का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने हाथों में मिट्टी और मिट्टी के दीपक लेकर पंच प्राण का संकल्प लिया। गोधर ग्राम पंचायत में सुरक्षा नायकों की स्मृति में एक पट्टिका का अनावरण किया गया। गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित युवाओं एवं ग्रामीणों द्वारा शिलाफाल्कम के साथ सेल्फी ली गई।
तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं ग्रामवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त सुरक्षा कर्मियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर सलामी दी। इस अवसर पर ग्राम नेता श्री एमएन पटेल, बीबी वीरपारा, तलाटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।