उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand News 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति का कोतवाली पिथौरागढ़ ने किया 10 हजार रू का चालान।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड

10.08.2023 को विशाल कापड़ी पुत्र श्री हरिकृष्ण कापड़ी निवासी सतगढ़ थाना कनालीछीना पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नम्बर- 112 पर कॉल कर बताया कि गुप्ता तिराहे के पास एक लड़के ने उससे पैसे छीन लिये हैं। उक्त सूचना पर 112 कर्मी तथा कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम त्वरित बताये गये लोकेशन गये। मौके पर जाकर देखा तो उक्त युवक शराब के नशे में मदहोश था तथा आस पास के लोगों द्वारा भी जानकारी ली गयी तो इस प्रकार का कोई भी प्रकरण होना ज्ञात नही हुआ। कॉलर विशाल कापड़ी उपरोक्त द्वारा बताया कि उसने गलती से 112 में कॉल कर दी थी। उक्त युवक का जिला अस्पताल से मेडीकल परीक्षण कराया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस को गुमराह करने हेतु कॉल की गई थी, जिस पर उ0नि0 शंकर सिंह चौकी प्रभारी ऐचोली द्वारा उपरोक्त व्यक्ति का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000/- रु0 का चालान कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी तथा भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी गयी। पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 112 जारी किया गया है, जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी जनसामान्य से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button