Uttar Pradesh News भाई ने सगे भाई पर लगाया पत्नी से दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती

रिपोर्टर शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत निवासी युवक ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि शुक्रवार को वह अपने बड़े भाई के साथ खेत पर गया था लेकिन उसका भाई जोकि प्रार्थी की पत्नी पर बुरी नजर रखता था कुछ ही देर बाद किसी और काम का बहाना बनाकर खेत से घर वापस चला गया और प्रार्थी की पत्नी को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। शाम को जब प्रार्थी घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे सारी बात बताई जिसके बाद महिला के पति ने अपने भाई से इस बारे में बात की तो उसने महिला को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह घायल हो गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा में भर्ती है साथ ही महिला के पति ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर भी दी थी।
साथ ही आपको बता दें कि एक गांव में बुजुर्ग दंपत्ति रहते हैं जिनका इस समय बीमारी के कारण इलाज चल रहा है उनके चार बेटे हैं जिनमें से तीसरे बेटे ने चौथे बेटे की पत्नी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जब शुक्रवार रात पीड़िता ने अपने पति को सारी जानकारी दी तो पति अपने भाई से शिकायत करने पहुंचा जिस पर उसने पीड़ित महिला को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 पर दी और एंबुलेंस से महिला को सीएचसी भमोरा में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। साथ ही मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही हड़का दिया और जब पीड़ित थाने में तहरीर लेकर पहुंचा तो उसे ही थाने में बैठा लिया। “थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने उक्त प्रकरण में अब तक तहरीर ना मिलने की बात कही। वहीं जब उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका