ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News मिर्जापुर बाछौद गांव में 101फीट ऊंचे तिरंगे का होगा ध्वाजारोहन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को ।101 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। जो महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ऊंचा तिरंगाहोगा। ग्रामीणों ने बताया की ध्वजारोहण के लिए लोगों ने ऊचा तिरंगा फहराने की एक मुहिम छेड़ी थी 12 जून से इस मुहिम की शुरुआत की गई ग्रामीणों ने इसके लिए धन राशि जुटाई। गांव के युवाओं ने इस काम को अपने बड़े बुजुर्गों के दिशा -निर्देश में किया। 7 अगस्त को तिरंगे के लिए पोल लगाने का कार्य पूरा हुआ। अब 15 अगस्त को गांव के पंचायत भवन तिरंगा चौक पर सुबह 8 बजे 101 फीट का तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

Subscribe to my channel