Assam News असम पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का संयुक्त अभियान । भारी मात्रा मे संदिग्ध नशिला पदार्थ मार्फिन जब्त। दो गिरफ्तार

रिपोर्टर मोइनुल हुसैन कार्बियांगलोंग असम
कार्बीअंगलाग जिले के बोकाजान महकमा के खटखटी थानान्तर्गत बालीजान के पास बोकाजान महकमा पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बिसवी वाहिनी ने एक संयुक्त अभियान के तहत नशिले पदार्थ संदिग्ध मार्फिन के साथ मोटर साइकिल समेत दो व्यक्ति को रंगे हाथो धर दबोचा।मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जाॅन दास के निर्देशानुसार खटखटी थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस दल व केंद्रीय रिजर्व पुलिस के बिसवी वाहिनी के दल ने संयुक्त अभियान चलाते हुए डिमापुर से आ रही मोटर साइकिल नं AS 03 O 05648 की तलाशी ली तो गाडी के बाक्स से 776.60 ग्राम मादक पदार्थ मार्फिन बरामद हुए पुलिस ने इस बावत गाडी चालक समेत दो लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार की पहचान थौंगकोजीन चांगलोई उम्र 26 और पाओलेन चांगलोई उम्र 40 के रूप मे हुई। गिरफ्तार दोनो मणिपुर के सेनापति के रहने वाले है।