ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News मेगा मार्ट कर्मचारी से 8 लाख 70 हजार रुपये छीनने के आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

मेगा मार्ट कर्मचारी से 8 लाख 70 हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों प्रवीण उर्फ पीके वासी शहरपुर, सोमबीर उर्फ सिकंदर वासी शहरपुर, संदीप उर्फ डॉक्टर वासी शहरपुर, संदीप उर्फ बच्ची वासी सलूनी और नितिन उर्फ भांजा वासी पालड़ी बधवाना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों से पुलिस ने 8 लाख 25 हजार पांच सौ रुपए की बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में मेगा मार्ट का कर्मचारी विनोद वासी शहरपुर और संदीप वासी शहरपुर मुख्य आरोपित हैं। आरोपित पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे और ज्यादा नकदी के आदान–प्रदान का इंतजार कर रहे थे। दिनांक 29 जुलाई को सभी आरोपितों ने इकट्ठे होकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी और मेगा मार्ट के कर्मचारी विनोद ने नकदी की सूचना दी थी। इसके बाद आरोपित प्रवीण, सोमबीर, संदीप और शुभम ने नकदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की कुल नकदी में 70 प्रतिशत हिस्सा वारदात को अंजाम देने वालों और 30 प्रतिशत हिस्सा योजना बनाने में शामिल आरोपितों का था।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button