Uttar Pradesh News मेरी माटी मेरा देश वद॓नोत्सव कार्य क्रम कम्पोजिट विद्यालय सिधौल में प्रथम दिवस शुभारंभ

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
जनपद कानपुर नगर में मेरी माटी मेरा देश वन्दनोत्सव कार्य क्रम का प्रथम दिवस शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम आजादी के अम्रत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी मेरा देश वन्दनोत्सव 09 अगस्त से 16 अगस्त 2023के अंतर्गत प्रथम दिवस शुभारंभ के अवसर पर मिट्टी को नमन बीरों को बन्दन पर आधारित आज कार्यक्रम आयोजित किए गए आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार सचान शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि के द्रारा माल्यार्पण किया विद्यालय के छात्र छात्राओं द्रारा माटी गीत की प्रस्तुति मुख्य अतिथि का संबोधन एवं राष्ट्र गान का आयोजन किया गया शिलापट्ट को निर्धारित स्थान पर स्थापना की गई कार्य क्रम स्थल पर पन्च प्रण लिया गया आज के कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवराम सिंह ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार सचान पंचायत सहायक राघवेन्द्र शुक्ला अध्यापक गण देवब्रत सचान/मयंक साहू/बलवान सिंह/ शुभम् त्रिवेदी/पूनम सचान/रेखा सचान/महेश यादव/केशरी सचान एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं !