Haryana News कीड़ा लगने से बाजरे की फसल हुई खराब , ड्रोन से दवाई का छिड़काव कराए सरकार : राव नरेंद्र सिंह
बुधवार को क्षेत्र के अनेकों गाँवो के लोगों ने पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह से क्षेत्र में खराब हुई बाजरे की फसल को लेकर मुलाकात की ।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताते हुए कहा कि इस बार मानसून के दौरान समय समय पर हुई बारिश के चलते बाजरे की फसल अच्छी थी व किसान को बंपर पैदावार की उम्मीद थी और वहीं बाजरा इस क्षेत्र की मुख्य फसलों में से एक है , बच्चों की पढ़ाई से लेकर ब्याह शादी तक इस फसल की बिक्री पर निर्भर करता है । लेकिन इस बार बाजरे की जड़ व सिट्टे पर कीड़ा लगने से जिन खेतों में बाजरे के सिरे खुले हुए थे वहां फसल को चट कर रहा है । जिससे एक तरफ बाजरे में रोग फैल गया वहीं दूसरी तरफ इससे बाजरे का उत्पादन भी खत्म हो रहा है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि समय रहते बाजरे की फसल पर ड्रोन या हेलीकॉप्टर से दवाई का छिड़काव करवाया जाए ताकि और अधिक मात्रा में नुकसान न देखने को मिले ।

Subscribe to my channel