Madhya Pradesh News बुनकर अपनी मांग को लेकर खरगोन कलेक्टर जनसुनवाई पहुंचे

रिपोर्टर जय खत्री खरगोन मध्य प्रदेश
शहर महेश्वरी साड़ीयो को लेकर प्रसिद्ध है नर्मदा रिसोर्ट होटल ने परिसर में बनी दुकानें नाममात्र किराए पर सिल्क फेडरेशन प्राकृत को दी गई जिसके विरोध में बुनकर मेहबूब खान ,महेश मेवाड़े,सहित अन्य बुनकर खरगोन जनसुनवाई में पहुंचे जहा बुंकर मेहबूब ने बताया कि पर्यटन विभाग ने नियम विपरीत दुकानें आवंटन किया सिल्क प्रबंधक योगेश परमार पर भी गंभीर आरोप लगाए रिसोर्ट ने पूर्व में दो दुकानों का किराया लगभग 35000 रुपए था वर्तमान 12 हजार रुपए किराए पर सिल्क फेडरेशन को दी गई हम स्थानीय बुनकर है पूर्व में भी हमारी दुकानें रिसोर्ट परिसर में थी बिना टेंडर प्रक्रिया के दुकानें सिल्क फेडरेशन प्राकृत को आवंटन की गई उक्त दुकानें किराया नामा को निरस्त किया जाए खुली निविदा नीलामी प्रक्रिया को अपनाया चाहिए सिल्क फेडरेशन प्राकृत को दुकान प्रक्रिया निरस्त नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाए इस दौरान साइना खान,मूलचंद स्वर्णेकर,राजेश वर्मा,मोहन चौहान, अमीदा खान , कदीर खान,पप्पू खान आदि थे ।

Subscribe to my channel