ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News बेटी से मिलने आए रिटायर्ड टीचर को गोवंश ने उठाकर पटका  लघु सचिवालय कालोनी में लोगों ने बुजुर्ग को बचाया।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार राजगढ़ रोड स्थित लघु सचिवालय कालोनी में रिटायर्ड टीचर को गोवंश ने सींगों से उठाकर पटक दिया। बुजुर्ग उमेद सिंह को मामूली चोटें आई हैं। उमेद सिंह अपनी बेटी के घर आए हुए थे। वह 65 साल के है। आसपास के लोगों ने हमला कर रहे गोवंश को मौके से भगाया। आजाद नगर वासी उमेद सिंह लघु सचिवालय कालोनी में अपनी बेटी से मिलने आए थे। वह घर के पास मौजूद थे।कि अचानक एक गोवंश ने उनको टक्कर मार दी।वे घर के बाहर रखे तरूत पर जा गिरे। यह देख कर आसपास मौजूद लोग उनको बचाने दौड़े। लोगों ने गोवंश को वहां से भगाकर बुजुर्ग का बचाव किया। बुजुर्ग को चोटें लगी है। यहां पर बता दें कि गोवंश लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। बेसहारा घूमने वाले पशु सड़कों पर आएं दिन हादसों को न्योता देते रहते हैं। बेसहारा गोवंश से एक साल में करीब आठ से दस लोगों कि जान चली जाती है। सड़कों पर आमतौर पर गोवंश का झुंड देखा जा सकता है

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button