झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News रास्ते का हाल किस तरह से बच्चे को लेकर चलना मुश्किल हो रहा

रिपोर्टर रूपेश कुमार शर्मा सिंहभूम झारखंड
आप देख सकते है रास्ते का हाल किस तरह से बच्चे को लेकर चलना मुश्किल हो रहा है गिरने का खतरा है और कई बार तो बच्चे बड़े भी गिर चुके है और चोट भी लगा है। वह तकरीबन 15 परिवार रहते है उन्हें आने जाने मै काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । बागबेड़ा बरौदा घाट की मुखिया से बहुत बार मुलाकात किया गया तो वह बोल रही है सरकार तरफ से अभी फंड नही आ रहा है।जब भी मुलाकात होता है तो मतलब मुखिया बढ़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रही है कि जब कोई बड़ा हादसा नही होगा गली मै रोड़ नही बनाया जायेगा।